-प्रदेश में सरेआम सरकार लगा रही अधिकारियों की बोली
-बोली के जरिए पोस्टिंग पाए अधिकारी लूट रहे मातहत को
-ईमानदार अधिकारियों को डाला जा रहा हाशिए पर
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सुशासन की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार ने प्रदेश में तबादला (ट्रांसफर) के के नाम पर खुलेआम बोली लगा रखी है तथा अत्याधिक कीमत देने वाले को मनचाही ट्रांसफर /पोस्टिंग मुहैया कराई जा रही है तथा वहीं दूसरी ओर ईमानदारी से काम करने वाले अधिकारियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है तथा उनको हाशिए पर डाला जा रहा है द्य प्रदेश में स्थिति इतनी विस्फोटक हो गई है कि इन तबादला/पोस्टिंग में माफियाओं के इशारे पर काफी कुछ हो रहा है। प्रदेश में शर्म नाम की कोई चीज ही नहीं बची है। नेगी ने कहा कि बोली के माध्यम से सरकार-नेताओं-दलालों को मोटी रकम देकर आए अधिकारियों द्वारा अपने मातहत अधिकारियों को मनचाही पोस्टिंग/तबादला के नाम पर लूटा जा रहा है यानि लुटाया हुआ माल वापस समेटा जा रहा है। नेगी ने तंज कसते हुए हुए कहा कि प्रदेश में नया उद्योग भले ही स्थापित न हुआ हो, लेकिन सरकार द्वारा ट्रांसफर उद्योग जरूर स्थापित कर दिया गया है, शायद यही सरकार की उपलब्धि है।