दुखदः वरिष्ठ पत्रकार मुकेश पंवार का दिल का दौरा पड़ने से निधन

देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार मुकेश पंवार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 45 वर्षीय मुकेश पंवार टिहरी जिले के भिलंगना विकासखंड के अखोड़ी गांव के निवासी थे।
आज शाम को वह अपने गांव से नई टिहरी परिवार के साथ लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार रास्ते में घनसाली के आसपास दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। इस दौरान उनकी पत्नी और बच्चे भी साथ थे। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए। मुकेश वर्तमान में ज़ी न्यूज़ उत्तराखंड/यूपी के टिहरी संवादाता थे। मुकेश ने पूर्व में विभिन्न पत्रिकाओं में भी काम किया। उन्होंने विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में भी काम किया। वर्तमान में वे हिमवंत आजकल के संपादन का भी काम कर रहे थे। पत्रकारिता के साथ ही घुम्मकड़ी, फोटोग्राफी और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी रुचि रखते थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।

Loading