चौरासी कुटिया में पर्यटकों की सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा

ऋषिकेश। वनमंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि चौरासी कुटिया के पुराने स्वरूप में बदलाव नहीं किया जायेगा। कुटिया में पर्यटकों की सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा।

मंगलवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल वन विभाग के अफसरों के साथ स्वर्गाश्रम स्थित चौरासी कुटिया में पहुंचे। उन्होंने चौरासी कुटिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अफसरों से यहां पर पर्यटकों की स्थिति जानीं। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि चौरासी कुटिया विश्व प्रसिद्ध है। कुटिया पर्यटकों का आर्कषण का केंद्र भी है। लिहाजा चौरासी कुटिया को और विकसित किया जायेगा। इसके पुराने स्वरूप में किसी प्रकार की छेड़छाड़ किए बिना कुटिया का विकास होगा। इस दौरान उन्होंने चौरासी कुटिया में पौधारोपण भी किया। मौके पर वन विभाग के प्रमुख विनोद कुमार सिंघल, प्रमुख वन सचिव आरके सुधांशु, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क निदेशक डा. साकेत बडोला, गौहरी रेंज के वनक्षेत्राधिकारी मदन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

 448 total views,  1 views today