देहरादून। भारतीय सर्वेक्षण विभाग के मानचित्र अभिषेक एवं प्रसार केंद्र कार्यालय में आयोजित किए जा रहे केंद्रीय सरकारी कर्मचारी कल्याण सनी भाई समिति वॉलीबॉल टूर्नामेंट में अंतिम लीग मैच में ओएलएफ ने एम ई एस को 3-2 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इसके पश्चात प्रथम सेमीफाइनल डाक विभाग एवं रक्षा इलेक्ट्रॉनिक अनुप्रयोग प्रयोगशाला के मध्य खेला गया जिसमें डाक विभाग ने 3-1 से विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। दिन का दूसरा सेमीफाइनल ओएलएफ एवं ओएफडी के मध्य खेला गया जिसमें ओएफबी ने ओएलएफ की टीम को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट का फाइनल डाक विभाग देहरादून व ओएफडी देहरादून के मध्य आज खेला जाएगा। मैचों में विजय गोयल, देवाशीष, मुकेश तोमर, शहजाद ने मुख्य रेफरी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य अनिल कुमार शर्मा व संजीव वर्मा उपस्थित थे।
336 total views, 1 views today