देहरादून। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी देहरादून विजय शंकर पांडेय ने बताया कि पासपोर्ट कार्यालय द्वारा अब तक 6 पासपोर्ट मोबाईल कैम्प 22 और 23 नवंबर 2024 तक नई टेहरी मंे, 10 और 11 जनवरी 2025 कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल में, 6 से 8 फरवरी, 2025 घनसाली, टेहरी गढ़वाल, मुख्य शहर रुद्रप्रयाग में 13 से 15 फरवरी 2025, 20 से 22 फरवरी 2025 उत्तरकाशी तथा 19 से 21 मार्च के दौरान अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग मे, आयोजित किए जा चुके हैं। पूर्वाेक्त 06 कैम्पों में कुल 900 ऑनलाईन अपॉइन्ट्मन्ट जारी किए गए और लगभग 650 आवेदन प्रोसेस करके पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया सम्पन्न की गई। 15 से 17 अप्रैल, 2025 खटीमा, उधम सिंह मे आयोजित किया जा रहा है।
23 से 25 अप्रैल, 2025 तक चम्पावत, मे आयोजित किया जाने वाला कैम्प इस कार्यालय का आठवां प्रयास है। पासपोर्ट मोबाईल कैम्प आयोजनों में आवेदकों द्वारा उत्साहपूर्वक व बढ़ चढ़ कर भाग लिया जा रहा है और हमारे इस श्सरकार आपके द्वारश् सेवा की सभी के द्वारा प्रशंसा की जा रही है। प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन अन्य स्थानों पर करने के लिए भी हम कटिबद्ध हैं।