दिनदहाड़े तीन युवकों ने घर घुसकर युवती की गला रेतकर हत्या की

रुड़की। रुड़की में दिनदहाड़े तीन युवकों ने घर घुसकर युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे एक युवक को क्षेत्र वासियों ने घेरकर पकड़ लिया। उसके दो साथी वहां से फरार होने में कामयाब रहे। पकड़े गए युवक से गंगनहर पुलिस पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस हत्याकांड की जानकारी जुटा रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की गली नंबर 20 कृष्णानगर निवासी निधि उर्फ हंसी (21) पुत्री बेबी शनिवार दोपहर करीब एक बजे घर में खाना बना रही थी। उस वक्त घर में निधि अकेली थी। घर का गेट खुला था। तभी तीन युवक घर में घुस गए। इस बीच निधि की युवकों से कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि गुस्से में युवकों ने निधि के साथ पहले तो मारपीट की और उसके बाद धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देकर तीनों भाग खड़े हुए। इस बीच क्षेत्र वासियों ने युवकों को भागे हुए देखा तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने पीछा कर एक युवक को तो कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया। जबकि उसके दो साथी वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। घर जाकर देखा तो पूरा घर खून से सना पड़ा है। निधि फर्श पर पड़ी तड़प रही है। हत्या से गुस्साए क्षेत्र वासियों ने पकड़े गए युवक की जमकर धुनाई की। सूचना पाकर परिजन और आसपास के क्षेत्र वासी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजन निधि को रुड़की के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने निधि को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लिया। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि युवती की गला रेत कर हत्या की गई है। एक युवक को क्षेत्र वासियों ने मौके से पकड़ा है। फरार दो युवकों के बारे में जानकारी जुटा रही है। हत्या किन कारणों से की गई है जांच पड़ताल के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।