तीन अजगर पकड़े, लोगों में दहशत

नैनीताल। रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग में अजगरों के निकलने का सिलसिला जारी है। दो दिन पहले यहां 175 किलो के अजगर का रेस्क्यू किया गया था तो वहीं गुरूवार को काशीपुर के धीमरखेड़ा क्षेत्र में वन विभाग ने ढाई कुंतल से अधिक वजन के तीन विशालकाय अजगरों का सफल रेस्क्यू किया है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे रेस्क्यू विशेषज्ञ तालिब हुसैन ने बताया कि इनमें दो नर और एक मादा अजगर शामिल हैं। वन विभाग ने इन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। रामनगर तराई पश्चिमी के मैदानी क्षेत्रों में अजगरों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो दिनों में यह दूसरी बड़ी घटना है।  जब वन विभाग को विशालकाय अजगरों को रेस्क्यू करना पड़ा। गुरूवार को काशीपुर के धीमरखेड़ा क्षेत्र में तीन भारी-भरकम अजगरों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। जिनका कुल वजन 2.5 कुंतल से अधिक बताया जा रहा है।
सांपों के रेस्क्यू में माहिर तालिब हुसैन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक अजगर आबादी क्षेत्र में घुस आया है। जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां एक नहीं बल्कि तीन विशाल अजगर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इनमें दो नर और एक मादा थी। तीनों अजगरों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा जाएगा।

Loading