गलत तरीके से जमीन खरीदने वालों के सामने सिर्फ जमीन संरेडर करने का विकल्प

-अवैध रूप से उत्तराखंड में जमीन लेने वालों को सीएम धामी की चेतावनी, सरकार में जब्त कर दी जाएगी जमीन

देहरादून। उत्तराखंड में गलत तरीके से तथ्य छुपा कर नियम विरुद्ध जमीन खरीदने वालों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एकबार फिर कड़ी चेतावनी दी है। सीएम धामी ने बाबा केदार की धरती से दोहराया कि अवैध रूप से जमीन खरीदने वालों की जमीन सरकार में जब्त कर दी जाएगी। सीएम धामी के इस रौद्र रूप को देख भू माफियाओं और राज्य में लैंड बैंक बना चुके लैंड माफिया में खलबली मची हुई है।
धामी सरकार की इस सख्ती के बाद उत्तराखंड की जमीनों पर अपना काला धन निवेश करने वालों के सामने अब सिर्फ एक विकल्प शेष है। उत्तराखंड के जिन लोगों से राज्य से बाहर के आए लोगों ने जमीनें खरीदी हैं, वे इन जमीनों को नो प्रॉफिट, नो लॉस पर लौटा दें। इस तरह जमीन संरेडर कर ही भूमाफिया सरकार की सख्त कार्रवाई से बच सकते हैं। ऐसा न होने पर जमीनों को सरकार में निहित कर दिया जाएगा। कार्रवाई अलग तय है।
उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून के बाद मजबूत भू कानून की अलग तैयारी शुरू हो गई है। सीएम धामी ने साफ किया कि बजट सत्र में सख्त भू कानून आ जाएगा। उससे पहले मौजूदा भू कानून को ही सही तरीके से लागू कर पहाड़ की जमीनों को खुर्द बुर्द करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारियों को अपने अपने जिलों में ऐसी जमीनों और खरीददारों का ब्यौरा जुटा कर नोटिस जारी किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

 93 total views,  93 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *