कांग्रेस में न किसी प्रकार का परिवर्तन हो रहा न ही पार्टी अभी किसी को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट कर रहीः धस्माना

देहरादून। कांग्रेस में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के नेतृत्व को लेकर छिड़ी लड़ाई में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह कैंप ने पूर्व सीएम हरीश रावत कैंप पर पलटवार किया। दो रोज पहले हल्द्वानी में रावत समर्थकों की प्रेस कांफ्रेस का जवाब देने आज प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मोर्चा संभाला। रावत समर्थकों ने दावा किया था कि आगामी चुनाव हरीश के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।
राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में धस्माना ने कहा कि वर्तमान में न तो प्रदेश कांग्रेस में ही किसी प्रकार का कोई परिवर्तन हो रहा है। और ना ही पार्टी अभी किसी को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट कर रही है। पार्टी संगठन का पूरा ध्यान जनता से जुड़े अहम मुद्दों लेकर जनसंघर्ष करने पर है। इसी के लिए प्रदेश अध्यक्ष पूरे राज्य का व्यापक दौरा कर रहे हैं। धस्माना ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग वर्तमान भाजपा सरकार की वजह से परेशान है। सभी की उम्मीदें कांग्रेस पर ही लगीं हैं। सभी का कार्यकर्ताओं की भावना केवल सरकार बनाने के लिए होनी चाहिए। सीएम किसे बनाया जाना है, यह फैसला हाईकमान पर पर छोड़ दिया जाए। बकौल धस्माना, यदि अभी से सीएम के पद की बहस शुरू हो गई तो इसका जनता में गलत संदेश जाएगा। जनता को लगेगा कि सारी चिंता केवल और केवल सीएम बनने के लिए ही हो रही है।