टिहरी जिले में घनसाली क्षेत्र के द्वारी गांव में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं, चोरों ने मंदिर को भी नहीं छोड़ा

घनसाली। टिहरी जिले में भिलंगना विकासखंड अंतर्गत द्वारी गांव में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएं घट रही हैं। एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं। द्वारी ग्राम पंचायत में दो महीने के भीतर एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं। चोर लगातार लोगों के बंद घरों को निशाना बनाते हुए घरों के ताले तोड़ रहे हैं। चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शिकायत के बावजूद घनसाली थाना पुलिस चोरों को पकड़ पाने में नाकाम साबित हो रही है, इससे लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए घनसाली थाना पुलिस को निर्देशित करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है, जिस कारण चोरों के हौंसले बुलंद हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बाहरी व्यक्ति अनेक कार्यों से गांव में आते हैं और वह रैकी भी करते हैं, रैकी करने के बाद वह चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, इसमें फेरी वाले व अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। ग्रामीणों ने अंदेशा व्यक्त किया है कि चोरी की इन घटनाओं में कुछ स्थानीय लोगों की संलिप्ता भी हो सकती है। पुलिस को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चोरी की घटनाओं का खुलासा करना चाहिए। गांव में पुलिस गश्त बढ़ाई जानी चाहिए और वहां जाने वाले बाहरी लोगों पर निगरानी रखी जाए। गांव में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत हैं। चोरों द्वारा गांव में बंद पड़े घरों के ताले तोड़े जा रहे हैं। द्वारी गांव में लगातार हो रही चोरी कि घटनाओं से ग्रामवासी परेशान हैं। चोरी की घटनाओं से गांव में भय का माहौल बना हुआ है। चोरों द्वारा घरों के ताले तोड़कर जरूरी सामान को चोरी किया जा रहा है और शेष सामान को बिखेर दिया जा रहा है। घरों को खंगालने के साथ ही चोर उस घर में खाना भी बना रहे हैं। चोर भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे हैं। द्वारी गांव में चोरों ने घंडियाल देवता व नागरजा देवता मंदिर के ताले तोड़ दिए हैं। दो माह के भीतर गांव में चोरी की एक दर्जन से अधिक घटनाएं घट चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चोर घरों में अग्निकांड भी कर सकते हैं। इसके अलावा जिस घर में कोई बुजुर्ग हैं उनको भी हानि पहुंचा सकते हैं। घनसाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अन्य गांवों में भी चोरी की घटनाएं हुईं हैं। सेमल्थ, चौंरा, नैलचामी, गौजियाणा, कांडा सहित अनेक जगहों पर घरों के ताले तोड़े गए हैं।

 

Loading