बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

देहरादून। बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति कार्यालय पर उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति ज्योति प्रसाद गैरोला की अध्यक्षता में वर्ष 2023-24 में बीस सूत्री कार्यक्रम के सूत्र संख्या-10 सबके लिए शिक्षा के अन्तर्गत राज्य में 2021-22 तक निर्मित माध्यमिक व प्रारम्भिक स्तर के शासकीय विद्यालयों में स्थित अवसंरचना सुविधाओं के सर्वेक्षण कार्य की रिपोर्ट पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों व समस्त जनपदीय अर्थ एवं संख्याधिकारियों के साथ ऑन लाइन बैठक की गयी। सर्वेक्षण कार्य बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन अधिष्ठान द्वारा निदेशालय के अधिकारियों व जनपद स्तरीय अर्थ एवं संख्याधिकारियों के सहयोग से सम्पन्न कराया गया। जिसमें राज्य में कुल 5886 प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में से 1148 विद्यालयों का यादृच्छिक आधार पर चयन कर सत्यापन कार्य किया गया जो कि कुल विद्यालयों का 19.50 प्रतिशत है।
इस सर्वेक्षण में विद्यालयों के अवसंरचनात्मक सुविधाओं के अन्तर्गत मुख्यतः विद्यालयों के भवन निर्माण, विद्यालय परिसर में पेयजल सुविधा, बालक/बालिकाओं के लिए पृथक शौचालयों का निमार्ण व गुणवत्ता, विद्युत संयोजन व आपूर्ति, कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय, विज्ञान लैब, स्मार्ट क्लास व विद्यालयों में फर्नीचर की उपलब्धता जैसी मूल भूत सुविधाओं इत्यादि को सम्मिलित किया गया। उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला द्वारा कहा गया कि उक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट का उपयोग शिक्षा विभाग द्वारा आगामी वर्षों में विद्यालयों में अवसंरचनात्मक सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगा। बैठक में सुशील कुमार, निदेशक एवं विभागाध्यक्ष, बीस सूत्री कार्यक्रम, जगदीश प्रसाद काला, उप निदेशक, शिक्षा विभाग, चित्रा, संयुक्त निदेशक, डी०सी० बड़ोनी, संयुक्त निदेशक, अर्थ एवं संख्या निदेशालय, टी०एस० अन्ना, संयुक्त निदेशक, बीस सूत्री कार्यक्रम, सुरेश कुमार गोयल, शोध अधिकारी, बीस सूत्री कार्यक्रम व समस्त अधिकारी/कर्मचारी, बीस सूत्री कार्यक्रम, द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।