मुंबई, गढ़ संवेदना न्यूज नेटवर्क। उत्तरांचल महासंघ मुम्बई टीम द्वारा रविवार को उत्तन, भायंदर पश्चिम स्थित राधिका ओल्ड एज होम में बुजुर्गों को विभिन्न सामग्री वितरित की गई। संस्था ने अपने मेंबरों के सहयोग से ओल्ड एज होम में रह रहे करीब 80 बुजुर्गों को 6 नई व्हीलचेयर, 370 एडल्ट डायपर्स, काफी मात्रा में नए कपड़े जैसे तौलिए, महिलाओं के लिए गाउन, चादरें, 2 कैरट सेव और मौसंबी इत्यादि सामग्री वितरित की गई।
वृद्धाश्रम के संचालक योगेश ठाकुर ने समय-समय पर महासंघ के सहयोग के लिए आभार जताया और उम्मीद जताई कि और संस्थाएं भी महासंघ की तरह उनके वृद्धाश्रम से जुड़ेंगी और सहयोग देंगी। महासंघ की तरफ से अध्यक्ष आनंदी गैरोला व वरिष्ठ सदस्य आचार्य जयानंद सेमवाल ने ओल्ड एज होम के सभी मेंबर्स को शुभकामनाएं दी। विजया पंत, तुली जी ने शिक्षक दिवस के मौके पर एक सुंदर गीत सभी के साथ गाया। उत्तरांचल महासंघ मुम्बई जो कि एक 80जी पंजीकृत संस्था है, पिछले कई सालों से देवभूमि उत्तराखंड में महिला स्वरोजगार, सशक्तीकरण, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसके साथ ही मुम्बई व आसपास के क्षेत्र में भी संस्था का हमेशा योगदान रहा है। हाल ही में रत्नागिरी में आई भीषण बाढ़ प्रभावित गांवों में टीम ने जाकर राहत सामग्री का वितरण किया।