टिहरी। प्रतापनगर समग्र जल कल्याण समिति के तत्वावधान में प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम एक निजी होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के जन संपर्क अधिकारी भजराम पंवार ने शिरकत करते हुये प्रतिभाओं को सम्मानित करने का काम किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतापनगर के विकास में सभी लोग एक स्वर में आवाज उठाने का काम करें।
बौराड़ी के निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम के पीआरओ भजराम पंवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। पंवार का स्वागत आयोजकों ने फूलमालाओं से किया। जिसके बाद पंवार ने प्रतापनगर की प्रतिभाओं में टिहरी झील में लंबी तैराकी करने वाले त्रिलोक रावत व उनके दो पुत्रों ऋषभ व पारस के साथ ही एवरेस्ट विजेता अरविंद रतूड़ी और दूरदर्शन के कार्यक्रम किसमें कितना है दम में दम दिखाने वाले रणदीप रमोला को मालायें पहनाकर सम्मानित करने का काम किया। कार्यक्रम में प्रतापनगर की ज्वलंत समस्याओं पर भी चर्चा की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रतापनगर की समस्याओं के समाधान को लेकर एक जुटहोकर सभी मिलकर काम करेंगे। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया कि प्रतापनगर के निवासियों की परेशानी में हर संभव एक जुटहोकर की जायेगी। इसके लिए पूरी रणनीती से काम किया जायेगा। कार्यक्रम में गुरू प्रसाद भट्ट, त्रिलोक चंद रमोला, अरविंद नौटियाल, अजयपाल रावत, पुरूषोत्तम चौहान, जीतराम भट्ट, राजेंद्र कुमांई, प्रीतम सिंह, देवेंद्र नौटियाल, बलवंत सिंह रावत, रजत थलवाल, मनीष नेगी, जगतमणी पैन्युली, बालकृष्ण भट्ट, विजय पाल चौहान, दौलत रावत आदि शामिल रहे।