देहरादून। राज्य शासन ने कई आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबल किया है। 24 वरिष्ठ आईएएस इधर से उधर किए गए हैं। इनमें से कुछ से उनका वर्तमान महकमा छीनकर नए विभाग का प्रभार दिया गया है। देहरादून के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं। कुंभ मेलाधिकारी के तौर पर तैनात रहे दीपक रावत को पिटकुल का निदेशक बनाया गया है।
वहीं, जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव के स्थान पर आर राजेश कुमार को राजधानी देहरादून का डीएम बनाया गया है। जिन अफसरों के नाम तबादला सूची में हैं उनमें बृजेश कुमार संत, भूपाल सिंह मनराल, विजय कुमार यादव, डॉ. नीरज कुमार, दीपक रावत, दीपेंद्र कुमार चैधरी, रणवीर सिंह चैहान, डॉ. आर राजेश कुमार, हरिश्चंद्र सेमवाल, विनोद सुमन, डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक रुहेला, मनीषा पवार, आनंद वर्द्धन, आर मीनाक्षी सुंदरम, नितेश झा, राधिका झा, सचिन कुर्वे, सौजन्या, डॉ, रंजीत कुमार, एसए मुरुगन शामिल हैं।