देहरादून: पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण को अपने जीवन का एहम उद्देश्य मानने वाले वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व उनकी पत्नी किरन सोनी ने वृंदावन तथा मथुरा में भी जन जन को वनों को बचाने व अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं उपहार में पौधा देने के लिए लोगों को जागरूक किया।
डॉ सोनी व किरन सोनी ने श्री हित राधाकेली कुंज वृंदावन में पहुंचकर प्रेमानंद महाराज जी के एकांतिक वार्तालाप में दर्शन किए और उन्हें तुलसी व गुलाब का पौधा उपहार में भेंट किया। डॉ सोनी को एकांतिक वार्तालाप में आशीर्वाद स्वरूप शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं गौरी गोपाल आश्रम पहुंचकर डॉ सोनी व किरन सोनी ने अनिरुद्धाचार्य से भी मुलाकात की। डॉ सोनी व किरन सोनी ने हरे वस्त्र धारण कर वृंदावन व मथुरा में बाकेविहारी, नंदगांव, बरसाना, गोवर्धन, राधाकुंड, श्यामकुंड, कुसुम सरोवर, गोकुल, रमणरेती, चौरासी खंबा, ब्रह्मकुंड घाट, चिंताहरण, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, द्वारिकाधीश, कंसकिला, विश्रामधाट, यमुना आरती तथा शहर में घूम घूम कर पर्यावरण संरक्षण करने तथा प्रदूषण न फैलाने की अपील की। पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं प्रेमानंद महाराज जी के यहां से जो शॉल आशीर्वाद में मुझे मिला वह मेरे लिए दुनियां का सबसे बड़ा सम्मान हैं। कहते है यह जीवन प्रकृति ने हमें दिया हैं में आखरी सांस तक इसकी सेवा करूंगा और जहां भी जाऊंगा वहां अपने हरे वस्त्रों से पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करूंगा, यह मैने अपना जीवन का उद्देश्य बनाया है वहीं उनकी पत्नी किरन सोनी कहती हैं होसकता हैं उस प्रभु ने हमें इस प्रकृति की सेवा के लिए भेजा हो जिसे हम पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं आओ हम सब मिलकर पौधारोपण कर धरा का श्रृंगार संजोकर रखने का संकल्प लेते हैं।
![]()
