सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन की बैठक में पेंशनरों की समस्याओं पर हुई चर्चा

देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन की कार्यसमिति की बैठक संगठन के प्रदेश कार्यालय परेड ग्राउंड, देहरादून में संगठन के  प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह कृषाली की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव रमेंद्रसिंह पुण्डीर ने किया। बैठक में राज्य स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड के माध्यम से मिलने वाली सुविधा में आ रही कठिनाइयों के सम्बन्ध में शासन द्वारा अभी तक कोई  निर्णय न लेने व तृपक्षीय वार्ता हेतु अभी तक को निर्णय न लेने व संगठन को आमंत्रित न करने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया।
उत्तराखण्ड शासन व सरकार को प्रेषित सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनरों की न्यायोचित मांगों पर कोई  कार्रवाई न होने के मध्यनजर कार्य समिति की सहमति पर प्रधानमंत्री  भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट  करते हुए पत्र प्रेषित किया गया है। कार्य  समिति द्वारा इस पर भी रोष व्यक्त किया गया कि  जिस  मुख्यालय पर  पेन्शनर निवासरत है उसी मुख्यालय पर  स्थित  कोषाधिकारी को ऐसे पेन्शनरों का आहरण  वितरण  अधिकारी नियुक्त किए  जाने सम्बन्धी शासनादेश  शासन  द्वारा अभी तक निर्गत  नही किया गया है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति बीजों की धनराशि के सत्यापन  एवं भुगतान की प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु संगठन  द्वारा मांग की जाती है कि पेन्शनर्स  के चिकित्सा प्रति पूर्ति बीजक सीधे उसके आहरण  एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से सीधे राज्य  स्वास्थ्य  प्राधिकरण  देहरादून  को भेजे  जाने तथा वहीं पर ही बिलों की जांच  व सत्यापन की कार्रवाई  कर  सीधे सम्बधित के खाते में भुगतान  किए  जाने सम्बधीशासनादेश निर्गत  किया जाय। संगठन  का प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त अध्यक्ष  अरविंद सिंह ह्यांकी, राज्य स्वास्थ्य  प्राधिकरण देहरादून  से उनके कार्यालय में  उनका स्वागत करते हुए  संगठन के मुख्य मांगों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया।  जिन  पर उनके द्वारा कार्यवाई करने का आश्वासन दिया गया। बैठक को आर एस परिहार, एम.एस. गुसाइँ,जबर सिंह पंवार,सरदार रोशन सिंह,चन्द्र प्रकाश,मोहन सिंह रावत, आर.एस.विरोरिया, श्रद्धा नन्द उनियाल आदि उपस्थित थे।

 231 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *