देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। सेंट जोसेफ अकादमी एलुमनाई एसोसिएशन ने वर्ष 2025–2027 की अवधि के लिए अपनी नई कार्यकारिणी के गठन की औपचारिक घोषणा की है, जो नेतृत्व के एक नए चरण और पूर्व छात्रों की सहभागिता एवं संस्था के विकास के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
नवगठित कार्यकारिणी विकास दीवान के नेतृत्व में कार्य करेगी, जिन्हें अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। सनम कुमार को उपाध्यक्ष (स्थानीय) तथा दिलप्रीत सिंह ग्रोवर को उपाध्यक्ष (बाह्य क्षेत्र) नियुक्त किया गया है। हर्षित गुप्ता को सचिव और पुलकित गुप्ता को एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।
कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्यों में अविनव गोयल, प्रतीक हांडा, जमानबीर सिंह तथा सुरिंदर बत्रा शामिल हैं, जो समिति को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करेंगे। कनिष्ठ सदस्यों में विनायक अग्रवाल, पल्लवी पटेल एवं रचित खजूरिया शामिल हैं, जो एसोसिएशन की गतिविधियों में नई सोच और सक्रिय सहभागिता लाएंगे।
पदभार ग्रहण की औपचारिक प्रक्रिया सेंट जोसेफ अकादमी एलुमनाई एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान संपन्न हुई, जो सेंट जोसेफ अकादमी के प्रधानाचार्य रेव. ब्रदर जोसेफ एम. जोसेफ तथा वर्ष 2023–2025 के कार्यकाल के अध्यक्ष मेजर जनरल संजय शर्मा, VSM (सेवानिवृत्त) सहित एलुमनाई समुदाय के कई अन्य प्रतिष्ठित एवं गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित की गई। सेंट जोसेफ अकादमी एलुमनाई एसोसिएशन को विश्वास है कि नई कार्यकारिणी के नेतृत्व में यह कार्यकाल गतिशील एवं प्रभावशाली सिद्ध होगा, जिसका उद्देश्य पूर्व छात्रों के आपसी संबंधों को सुदृढ़ करना और संस्था के निरंतर विकास में सहयोग देना है।
![]()
