गुरुद्वारा सिंह सभा की नई कमेटी ने मेयर से की भेंट

देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की नई कमेटी ने प्रधान गुरबख्श सिंह राजन के के नेत्तृत्व में मेयर सुनील उनियाल गामा से शिष्टाचार भेंट की।
          जनरल सेक्रेटरी गुलजार सिंह ने मेयर जी से अनुरोध किया कि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सामने से एम्बुलेंस के आने जाने के लिये थोड़ा रास्ता खोल दिया जाये ताकि डेड बॉडी को गुरुद्वारा  साहिब के सन्मुख माथा टिकवाया जा सके एवं एमरजेंसी में वहां से जा सके, उसका कण्ट्रोल गुरद्वारा साहिब के पास ही रहे ताकि वह आम रास्ता ना बन जाये। मेयर सुनील उनियाल गामा ने नई कमेटी को वधाई देते हुए कहा कि रास्ते का हल कर दिया जायेगा स इस अवसर पर प्रधान गुरबख्श सिंह राजन, जनरल सेक्रेटरी गुलजार सिंह, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी, देविंदर सिंह भसीन, गगनदीप सिंह, दलबीर सिंह कलेर आदि उपस्थित थे।