
देहरादून। चकराता विकासखंड अंतर्गत डेरियो ग्राम पंचायत की खुली बैठक में विभागीय अधिकारियों के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने कड़ा ऐतराज जताया है। ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह चौहान ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपा और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है कि ग्राम पंचायत डेरियो ब्लाक चकराता जिला देहरादून की खुली बैठक आहुत की गई थी। यह बैठक ग्राम पंचायत डेरियो के प्रधान सुरेंद्र सिंह चौहान के अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें की मात्र पंचायत राज विभाग से पंचायत मंत्री पहुंचे। इसके अलावा 28 विभागों के एक भी अधिकारी उपस्थित नहीं थे, जिससे ग्रामीण जनता में काफी रोष है। ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत मंत्री अनूप सिंह रावत को यह कहा गया है कि आगामी ग्राम पंचायत की खुली बैठक में 29 विभागों के सभी अधिकारी उपस्थित होंगे अन्यथा हम लोग बैठक को दूसरे दिन करेंगे, जिस दिन सारे अधिकारी उपस्थित होंगे। पंचायत विभाग के पंचायत मंत्री अनूप सिंह रावत ने कहा कि जो एजेंडा है वह हम सारे विभागों को देते हैं लेकिन चकराता विधानसभा में इस तरह का कार्य में भी पहली बार देखा जहां पर पंचायत राज विभाग के अलावा कोई विभाग उपस्थित नहीं था।
![]()
