कुंभ फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड और एजेंसी के मालिक के तार जुड़े हैं भाजपा के दिग्गजों के साथः गरिमा

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कुंभ फर्जीवाड़े को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दसोनी ने कहा यह फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी का मालिक और मास्टरमाइंड शरत पंत मैक्स कारपोरेट सर्विसेज कुम्भ मेला कंपनी का मालिक है, इसकी पत्नी मल्लिका पन्त भी कम्पनी की मालकिन है। दसौनी ने कहा कि शरद पंत की जिस तरह से भाजपा के सभी दिग्गजों के साथ फोटो सामने आ रही हैं उससे यही साबित होता है शरद पंत के भाजपा के नेताओं के साथ किस तरह के संबंध हैं और इतने बड़े स्तर के फर्जीवाड़े को अंजाम वह किसके इशारे पर और संरक्षण में दे पाया। दसोनी ने कहा कि शरद पंत भुवन जोशी के भांजे हैं जो कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री के पीए हैं और दसोनी ने आरोप लगाया कि उन्हीं के रसूख और संबंधों के चलते शरद पंत को यह ठेका दिलवाया गया।


दसोनी ने कहा कि जिस तरह से कुंभ फर्जीवाड़े में उत्तराखंड राज्य की और कुंभ की गरिमा एवं प्रतिष्ठा को तार-तार करने का काम किया गया है उसके लिए उत्तराखंड राज्य की जनता भाजपा की प्रचंड बहुमत और डबल इंजन की सरकार को कभी माफ नहीं कर पाएगी। दसोनी ने कहा कि जिस तरह से एजेंसी को काम देने के बाद पूरी की पूरी सरकार और प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद में सो गए और कुंभ के दौरान होने वाले टेस्टिंग के प्रति किसी ने भी गंभीरता नहीं दिखाई ना ही कोई मॉनिटरिंग की गई उसको देखते हुए यही लगता है कि जानबूझकर शरद और उसकी कंपनी को लोगों की जान और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की खुली छूट दी गई ।दसोनी ने कहा इतना ही नहीं एजेंसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट केवल अप्रैल आखिर तक का था लेकिन जिस तरह से मई के महीने में भी उस कंपनी के द्वारा टेस्टिंग प्रक्रिया अनवरत जारी रखी गई वह भी अपने आप में बहुत बड़ा प्रश्न है ।दसोनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार को इस मामले में आड़े हाथों लेते हुए बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। दसौनी के अनुसार राज्य की जनता को सरकार के द्वारा की गई इस घोर लापरवाही के बारे में अवगत कराना जरूरी है। उत्तराखंड सरकार राज्य की जनता ही नहीं पूरे देश की जनता जहां-जहां कुंभ की वजह से संक्रमण फैला उसकी गुनहगार है और भाजपा को देश से माफी मांगने चाहिए।