“लिटिल स्माइल“ रूपी पहल से जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर लाया गया मुस्कान

-देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट विभाग की सराहनीय पहल

देहरादून। अपने सपने एनजीओ सुभाषनगर स्थित संस्था प्रांगण में जरूरतमंद बच्चों के लिए “लिटिल स्माइल“ नामक कार्यक्रम का आयोजन देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा अपने सपने एनजीओ के बच्चों से रूबरू हुए वही बच्चों के साथ खेल-कूद, गीत-संगीत एवम् जीवन में शिक्षा के महत्त्व को लेकर जानकारियां दी गयी।
इस आयोजन पर बच्चों को शिक्षण समाग्री में स्कूल बैग, कॉपी, पेन पेन्सिल, बॉक्स, टिफिन आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के डीन डॉ चंद्रमोली ढौंडियाल स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एचओडी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट एवं फैकल्टी शशांक, शुभाँग, सुरभि और श्रुति द्वारा अपने सपने संस्था के बच्चों को उज्ज्वल भविष्य रूपी संदेश दिये। डॉ मनीषा फोगाट एवं डॉ चारु का अहम सहयोग रहा द्य कार्यक्रम के अंत में अपने सपने एनजीओ के संस्थापक अरुण कुमार यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किये। इस अवसर पर देवभूमि यूनिवर्सिटी विभाग स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट के छात्र छात्रों में अनिशा, अंशुल, केन्ना, पिया, नेहा, अक्षित, भोजराज, ओम, जया और अपने सपने एनजीओ के बच्चें आदि लोग उपस्थित रहे।