हरबंस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट ने चतुर्थ पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन

देहरादून। हरबंस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्व. हरबंस कपूर की ’चतुर्थ पुण्यतिथि’ के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ’130 रक्तदाताओं’ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए मानव सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष ’सिद्धार्थ अग्रवाल, ’’भगवत प्रसाद मकवाना, ’’पुनीत मित्तल, ’’अशोक वर्मा’ सहित अनेक विशिष्ट जनों ने भाग लिया और स्व. हरबंस कपूर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभी गणमान्यों ने कहा कि “हरबंस कपूर हमारे बीच भले ही नहीं हैं, लेकिन जनता के प्रति उनका अथाह स्नेह, समर्पण और सहज कार्यशैली आज भी लोगों के दिलों में जीवित है।”  उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि स्व. कपूर के आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाएँ। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में ’युवा वर्ग एवं छात्र-छात्राओं’ ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर कैंट विधायक ’सविता कपूर’, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ’सुमित पांडे, उपाध्यक्ष ’’राजकुमार तिवारी, ’’संतोष कोटियाल, ’’आशीष शर्मा, ’’मनीष पाल, ’’सूरज बिष्ट, ’’रमेश कल, ’’हरीश कोहली, ’’मेघा, ’’संजय सिंघल’ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाते हुए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान जैसे पवित्र कार्य से जोड़ना था।

Loading