कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करना दूल्हे को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

देहरादून। कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करना दूल्हे को भारी पड़ गया। गंगनहर पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दूल्हे पर मुकदमा दर्ज किया है। कोरोना संक्रमण के लगातार फैलने से इस वक्त खलबली मची है। संक्रमण रोकने के लिए सरकार की ओर से कई सख्त कदम उठाए गए हैं। इसके लिए रात्रि कालीन कर्फ्यू भी लगाया गया है और शादी समारोह में भी सीमित संख्या में लोगों को बुलाने की अनुमति है लेकिन इन नियमों के उल्लंघन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं।
रात करीब 10 बजे कांस्टेबल विजय और अमर को सूचना मिली कि कृष्णा नगर के ओम गार्डन में शादी समारोह चल रहा है। जहां पर गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। समारोह में 50 से अधिक मेहमानों को बुलाया गया है। पुलिस टीम ने सूचना पर मौका मुआयना किया और दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि चावमंडी निवासी अजय के खिलाफ कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अजय अपनी बारात में 50 से अधिक मेहमानों को लेकर शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचा था। सरकार की गाइडलाइन का अब पुलिस ने सख्ती से पालन कराना शुरू कर दिया है। नियमित अनावश्यक घूम रहे लोगों और बिना मास्क पर चालान किए जा रहे हैं। दिनभर पुलिस क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रही है। पुलिस का कहना है कि शादी समारोह में केवल 50 लोगों के ही शिरकत करने की अनुमति है। यदि किसी ने भी सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बैंकट हॉल और होटल स्वामियों को भी पुलिस ने चेतावनी देकर कहा है कि वह भी सरकार की गाइड लाइन का पालन करें। अन्यथा उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वर्चुअल मीटिंग से उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे। एक ग्रुप भी बनाया जाएगा। इसमें बैंकट हॉल और होटल स्वामी सदस्य बनेंगे। कोरोना संक्रमण को लेकर जो भी आदेश सरकार की ओर से जारी होंगे, वह बताए जाएंगे।