पत्रकारों व राशन विक्रेताओं को फ्रंटलाइन कोरोना वारियर मानते हुए एक-एक करोड़ का बीमा कराए सरकारः नागपाल

देहरादून। पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष कुमार ने कहा की इस कोरोना काल में पत्रकारों और राशन विक्रेताओं को फ्रंटलाइन कोरोना वारियर मानते हुए उनका एक एक करोड़ रुपए का बीमा सरकार को कराना चाहिए। जिस प्रकार से मीडिया, पत्रकार, समाज का चैथा स्तंभ है उसी प्रकार से राशन विक्रेता भी अपनी जान जोखिम में डालकर रोज सैकड़ों लोगों को राशन बांट रहे हैं और ऐसे में कभी भी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं, आए दिन देखने में आ रहा है कि कई पत्रकार व राशन विक्रेता कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठे हैं।
उनके पीछे उनके परिवार के पास अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए कोई आजीविका भी नहीं है ऐसे में वह भूखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। कोरोना काल में इन दोनों का जितना भी धन्यवाद किया जाए कम है। देश के अन्य प्रदेशों में भी पत्रकारों व राशन विक्रेताओं को बीमा करवा कर राज्य सरकारों ने उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान किया है , ऐसा ही उत्तराखंड में भी होना चाहिए। दूसरा कुछ समय पूर्व राज्य सरकार ने एपीएल कार्ड धारकों को 20-20 किलो राशन जिसमें गेहू व चावल देने की घोषणा करी थी जो अभी तक पूरी नहीं हुई है, हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि अपनी इस घोषणा को तत्काल पूरा करें और 20-20 किलो राशन जिसमें गेहूं व चावल व चीनी राज्य के एपीएल उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएं क्योंकि इस कोरोना काल में समाज का गरीब व मध्यम वर्ग बुरी तरीके से पिस गया है उनका रोजगार छिन गया है उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं है, एपीएल कार्डधारक भी गरीब लोग ही हैं उनका भी सरकार को ध्यान रखना चाहिए।