घनसाली के ग्यारह गांव पट्टी के डख्वान गांव में शादी पर वर-वधु ने रोपित किया पौधा

टिहरी। घनसाली के ग्यारह गांव पट्टी के डख्वान गांव में आयोजित शादी के मौके पर वर-वधु ने पौध का रोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं घनसाली व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र डंगवाल की पहल पर मैती समलूण नाम से चलाई गई मुहिम के तहत हर शादी में कन्यादान के रूप में पौध का रोपण कराया जा रहा है। गुरुवार को डख्वान गांव में सम्पन्न हुई शादी में वर-वधु के हाथों पौध रोपण किया गया। डॉ. डंगवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जा रहा है। कन्या द्वारा मायके में शादी रस्म के अवसर पर लगाये गए पौधे के साथ भावनात्मक लगाव रहेगा और परिवार के सदस्य हमेशा उस पौधे की देखभाल भी करेंगे। कहा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अभियान में समय-समय पर वन विभाग, शासन-प्रशासन और सामाजिक क्षेत्र में जुड़े लोगों का सहयोग मिल रहा है।