बिजली फ्री गारंटी अभियान स्टिकर लगी गाड़ी पर छेड़छाड़ करने वाले शख्स की करतूत सीसीटीवी में आई  सामनेः आप

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय भट्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि, आप पार्टी की लगातार बढती लोकप्रियता से बीजेपी बौखला गई है। बीजेपी अपनी सरकार का लाभ उठाते हुए आप पार्टी के अलग अलग जगह लगे होर्डिंगस, बैनर, पोस्टर, कैनोपी, स्टिकरर्स पर अपना गुस्सा उतार रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता रात के अंधेरे में केजरीवाल जी द्वारा की गई मुफ्त बिजली घोषणा के स्टिकरर्स लगी कार पर कालिख पोतते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
उन्होंने कहा कि, आप की नीतियो से लगातार लोग प्रभावित हो रहे हैं और केजरीवाल जी द्वारा की गई पहली ही घोषणा पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि, इस योजना के बारे में लोगों को बताने के लिए आप कार्यकर्ताओं द्वारा योजना के प्रचार हेतु स्टिकर लगी गाडियां पूरे प्रदेश में चल रही हैं,लेकिन अब बीजेपी की बौखलाहट इसी बात से देखी जा सकती है कि, उनके कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी का ग्राफ गिरता देख और आप पार्टी का लगातार बढता ग्राफ देख खाना हजम नहीं हो रहा है।
बीजेपी के कार्यकर्ता अब रात के अंधेरे में इन स्टिकर लगी गाडियों पर काला पेंट कर रहे हैं,जो उनकी हताशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि, आप पार्टी नीतियों की लडाई में विश्वास रखती है। लेकिन बीजेपी जैसे दल आपस में भेदभाव की राजनीति करते हैं ,जो अब लोगों की समझ आ चुका है। उन्होंने आगे कहा कि, हमें कुछ सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए हैं ,जिनमें वो शख्स पहचाना जा रहा है जो इस तरह की हरकत को अंजाम दे रहा है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को खुली छूट दे रखी है,जो कभी जबरन आप पार्टी की सामग्री को नुकसान पहुंचाते हैं ,तो कभी महिलाओं से खुलेआम बदसलूकी करते हैं। लेकिन अब बीजेपी कोई भी हथकंडे अपना ले ,आप पार्टी के कार्यकर्ता पीछे हटने वाले नहीं हैं।  आप कार्यकर्ताओं को पार्टी ने जो जिम्मेदारी जनता तक योजनाएं पहुंचाने और बताने की दी है ,वो जनता तक जरुर पहुंचेंगी और आने वाले चुनावों में सभी पापों का फल बीजेपी को जरुर मिलेगा जो जनता की अदालत में ही तय होगा।