देहरादून। आम आदमी पार्टी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी सेवा की मांग करने वाले भाजपा के वीआईपी दुष्यंत कुमार गौतम का का पुतला दहन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा भाजपा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि यह मामला अत्यंत हाई-प्रोफाइल है, जिसमें सत्ता के दुरुपयोग की गंभीर आशंका है। पार्टी ने पूरे प्रकरण की एसआईटी जांच को खारिज करते हुए तत्काल सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि जांच समिति में सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज को भी शामिल किया जाए, ताकि निष्पक्षता सुनिश्चित हो और सत्ता के प्रभाव को न्यूनतम रखा जा सके।
पार्टी ने यह भी स्पष्ट मांग की कि मामले की गंभीरता, सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका और जनता के विश्वास को देखते हुए धामी सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए।आम आदमी पार्टी ने कहा है कि इस संदर्भ में शीघ्र ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित करके राज्य में बढ़ते महिला सुरक्षा व नशे के विरुद्ध प्रदेश सरकार की असफलता को उजागर करते हुए प्रदेश सरकार को अविलंब बर्खास्त करने की मांग करेंगे।आज के पुतला दहन कार्यक्रम में सुधा पटवाल, उमा सिसोदिया, यामिनी आले, शैलेंद्र तिवारी, वीर सिंह, आकाश भट्ट, अक्षय शर्मा, जितेंद्र पंत, संजय छेत्री, शरद जैन, विपिन खन्ना, रविंद्र चौधरी, श्याम बाबू, डी.के. पाल, सचिन थपलियाल,हरि सिमरन, सहित बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आम आदमी पार्टी ने दोहराया कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने तक पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
![]()
