टीएचडीसीआईएल ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड्स के आपदा प्रबंधन में डिजिटल नवाचार-गोल्ड कैटेगरी” से सम्मानित

ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को नई दिल्ली में आयोजित हुए ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड्स-2025 में आपदा प्रबंधन में डिजिटल नवाचार-गोल्ड कैटेगरी (डिजिटल इनोवेशन इन डिजास्टर मैनेजमेंट- गोल्ड कैटेगरी) पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निगम को यह सम्मान टिहरी बांध के लिए बनाए गए बेहतरीन डिजिटल आपदा प्रबंधन प्रणाली के लिए मिला है। टीएचडीसी की यह उपलब्धि आपदा प्रबंधन और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग में निगम की नेतृत्वकारी भूमिका को दर्शाती है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, तथा अंतरिक्ष विभाग, डॉ. जितेन्द्र सिंह थे। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जितेन्द्र सिंह के साथ ही शीर्ष अधिकारियों और उद्योग जगत के दिग्गजों की उपस्थिति इस सम्मेलन के महत्व को दर्शाती है। डॉ. सिंह ने सरकार एवं शासन में सुधार के लिए जनरेटिव एआई, मशीन लर्निंग और ऑगमेंटेड/वर्चुअल रियलिटी जैसी तकनीक की भूमिका पर जोर दिया। इसी संदर्भ में यह हर्ष का विषय है कि केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा ही पिछले साल टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को ‘लीडरशिप इन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन’ श्रेणी में प्रतिष्ठित पीएसयू लीडरशिप एंड एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से भी सम्मानित किया गया था। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आर. के. विश्नोई ने इस अवॉर्ड के लिए निगम की पूरी टीम को बधाई दी और इस सफलता का श्रेय टीम की निरंतर प्रतिबद्धता और नवाचार की भावना को दिया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार आपदा प्रबंधन जैसी महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने के लिए उन्नत तकनीकों को अपनाने की निगम की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि श्टिहरी बांध के लिए हमारी डिजिटल आपदा प्रबंधन प्रणाली इस बात का उदाहरण है कि कैसे डिजिटल नवाचार, उन्नत पूर्वानुमान और प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियों के साथ मिलकर जीवन और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा की जा सकती है। हम सुरक्षा, स्थिरता और परिचालन उत्कृष्टता सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी प्रगति के मामले में सबसे आगे बने रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Loading