लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक 17 वर्षीय किशोरी के पेट का ऑपरेशन का बालों का बड़ा गोला निकालकर उसे नई जिंदगी दे दी। दरअसल किशोरी बचपन से ही मानसिक मंदित है। इसके चलते वह अपने बालों को नोंचकर खा जाती थी। मगर घरवालों को यह पता नहीं चल पाता था। पिछले कई महीनों से उसका खाना-पीना भी कम हो गया। उसका वजन भी सिर्फ 32 किलो रह गया। इसके बाद परिवार के लोग उसे बलरामपुर अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने ऑपरेशन कर बालों का दो किलो का गोला निकाला।डॉक्टरों के अनुसार बलरामपुर जिले की निवासी किशोरी ऑपरेशन के बाद होश में आ गई है। पेट दर्द समेत दूसरी तकलीफ भी उसकी अब कम हो रही है। वह दो साल से तेजी से कमजोर होती जा रही थी। सिर के बाल भी लगातार कम होते जा रहे थे। पूछने पर वह कुछ भी नहीं बता रही थी। 10 दिन पहले उसे पेट में भीषण दर्द और उल्टियां होने लगीं। बलरामपुर चिकित्सालय लाने पर यहां सर्जरी विभाग के डॉ. एसआर समदर ने किशोरी की जांच की तो उसके अमाशय में बालों की गांठ होने की जानकारी मिली। डॉ. समदर ने एंडोस्कोपी करने का फैसला किया। 20 सेंटीमीटर चौंड़ी गांठ देख हर कोई हैरान रह गया। बालों के इस गोले के चलते धीरे-धीरे अमाशय से छोटी आंत का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। नतीजतन खाए गए पदार्थ आगे नहीं जा पा रहे थे।