सनहार्ट ग्रुप ने‌ अजंता ओरेवा ग्रुप के साथ हाथ मिलाकर रचा इतिहास

देहरादून। आज के समय में टाइल्स हर किसी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. बात घर की हो, ऑफिस की हो या फिर किसी अन्य जगह की, टाइल्स के बगैर किसी भी जगह की कल्पना करना मुश्किल हो गया है. टाइल्स के उत्पादन के‌ क्षेत्र में भारत विश्व के अग्रणी तीन देशों में शामिल है और ये उद्योग प्रतिवर्ष 15ः की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। सनशाइन टाइल्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड भारत में एक प्रतिष्ठित और लोकप्रिय कंपनी है जो कि अपना व्यवसाय सनहार्ट ब्रांड के नाम से संचालित कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि सनहार्ट ब्रांड भारतीय सिरामिक इंडस्ट्री का छठा सबसे युवा ब्रांड बन गया है. सनहार्ट ब्रांड के उत्पादों में आकर्षक विविधता है, जिन्हें पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया जाता है। यह ब्रांड पूरी तरह से प्रधानमंत्री मोदी के श्मेक इन इंडियाश् और श्वोकल फॉर लोकलश् की सोच को साकार करता है। सनहार्ट ग्रुप के चेयरमैन श्री भुदरभाई ने अपने विचार साझा करते हुए बताया, ष्ये हमारे लिए बेहद गर्व की बात है कि हम अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरने  में सफल हुए हैं. इससे संबंधित हमारे फैसले काफी अहम रहे हैं। जयसुखभाई भलोदिया के नेतृत्ववाली कंपनी अजंता ओरिवा ग्रुप के‌ साथ हमारी ये साझेदारी मिल-जुलकर काम करने की अद्भुत शक्ति का प्रतीक है. गुजरात स्थित समखियाली में भव्य प्लांट की स्थापना के जरिए हम भारतीय टाइल्स उद्योग में इतिहास रचने की शुरुआत कर रहे हैं।