देवभूमि संस्थान में छात्र विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन

देहरादून। देवभूमि संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा रिमोट सेंसिंग और सेटेलाइट डाटा के द्वारा प्राकृतिक संसाधन मानचित्रण विषय पर पर 5 दिवसीय छात्र विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयुक्त तत्वाधान उत्तराखंड टेक्निकल विश्वविद्यालय के सहयोग से किया गया। आयोजन का उद्देश्य रिमोट सेंसिंग और जी.आई.एस का बुनियादी ज्ञान और व्यवहारिक समस्याओं और उनके समाधान पर प्रकाश डालना था। इस कार्यक्रम में डॉ संतोष पिंगले (वैज्ञानिक श्सीश् एन.आई.एच रुड़की), डॉ एस.एस रावत (वैज्ञानिक डीएन.आई.एच रुड़की) डॉ भास्कर के निकम (वैज्ञानिक, आई.आई.आर.एस इसरो, देहरादून), डॉ मनीष कुमार (शोधकर्ता,जी.बी.पी.यूए.टी, पंतनगर) उपस्थित रहे।