देहरादून। देव भूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा परिचर्चा का आयोजन किया गया। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित वेबिनार में ब्लैक फंगस पर छात्रों और शिक्षकों ने खुलकर अपने विचार रखे। परिचर्चा का संचालन सहायक प्रोफेसर सुरभि प्रधान ने किया। परिचर्चा में छात्रों ने बताया कैसे लेष्मा रोग(ब्लैक फंगस) कैंसर रोगियों, कोविड रोगियों व उन लोगों पर हावी होता है जिनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता कम होती है।
यह त्वचा का रोग है जिसका खतरा कटी जली त्वचा मे व गंदगी मे रहने पर ज्यादा होता है। इस रोग से बचने के लिए अपने आस पास मे सफाई रखना , मास्क पहना व विटामिन सी से भरपूर फलों का सेवन करना आवश्यक है। परिचर्चा मे छात्रों ने विषय को लेकर विस्तार से जाना। वेबिनार में विभागाध्यक्ष डॉ प्रेरणा बडोनी , डॉ भव्या त्रिवेदी, पद्मा चोरोल सहित बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रतिभाग किया।