देहरादून। केन्द्रीय विद्यालय ओएनजीसी की छात्रा प्राप्ति इस्टवाल ने सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा मे 97,6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वह विद्यालय की टॉपर छात्रा है।
मेधावी छात्रा प्राप्ति ने इसी वर्ष भारतेन्दु संगीत महाविद्यालय से बोर्ड की परीक्षा के साथ ही संगीत विशारद की उपाधि भी प्रथम डिवीजन मे उत्तीर्ण की है। प्राप्ति ने अपनी इस सफलता का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि जितना भी पढो ध्यान से पढो, रिवीजन करते रहो ताकि पिछली चीजें भूल न जाऐं। वह भविष्य मे सिविल सेवक बनकर जनसेवक के रूप मे कार्य करना चाहती है। उल्लेखनीय है कि प्राप्ति के पिता सुदेश इस्टवाल वरिष्ठ पत्रकार हैं। एक दुर्घटना मे मोटर साइकिल का हैन्डल लगने से वे छह माह से लीवर की गम्भीर बीमारी से जूझ रहे है। प्राप्ति की माता लगभग ग्यारह वर्ष से दुर्गम क्षेत्र मे सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात है। घर की परेशानियों व छोटी बहन व पिता की देखभाल के बावजूद प्राप्ति ने यह मुकाम हासिल किया है।