देहरादून। सरस्वती विहार क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जब लोग घरों से निकलते हैं तो कुत्ते उनके पीछे दौड़ते हैं जिस वजह से कई लोगों ने विशेष कर महिलाओं ने मॉर्निंग वॉक बंद कर दी है। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून के सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि सरस्वती विहार देहरादून की सबसे बड़ी कॉलोनी में से एक है यहां पर लगभग 15000 लोग रहते हैं जिसमें ब्लॉक ए, ब्लॉक बी, ब्लॉक इ1, ब्लॉक सी, ब्लॉक न्यू सी, ब्लॉक डी, ब्लॉक न्यू डी, ब्लॉक इ इत्यादि हैं, यहां पर स्ट्रीट डॉग आवारा कुत्तों ने बड़ा आतंक मचा रखा है।
श्री भंडारी ने कहा कि आज सुबह सरस्वती विहार न्यू सी ब्लॉक की कुछ महिलाएं नगर निगम में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे लेकिन नगर निगम में कोई भी अधिकारी उपलब्ध न होने के कारण उन्होंने समिति के सचिव होने के नाते मेरे से यह समस्याएं बताई, महिलाओं द्वारा बताया गया कि उनके ब्लॉक में 15 से 20 स्ट्रीट डॉग रात भर भौंकते रहते हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई और बुजुर्गों की सोने में दिक्कत होती है और सुबह के समय ना तो हम लोग मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं और हमारे यहां दूध वाला और पेपर वाला आने को भी मना करता है। श्री भंडारी ने कहा कि कॉलोनी की गलियों में आवारा कुत्तों की बहुत बड़ी संख्या है कई बार नगर निगम से शिकायत कर दी है लेकिन इस दिशा में कुछ भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है, कॉलोनी में सुबह स्कूल जाते हुए बच्चे और शाम को अपनी कॉलोनी में छोटे बच्चों का खेलना भी प्रभावित हो रहा है। श्री भंडारी ने कहा कि इस दिशा में नगर निगम प्रशासन को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए ताकि कॉलोनी के आम जनमानस को राहत मिल सकें।
368 total views, 1 views today