स्टारस्केप्स ने उत्तराखंड में दूसरी खगोलीय वेधशाला लॉन्च की

देहरादून। भारत में वेधशाला की पहली और एक मात्र श्रंृखला (चेन) स्टारस्केप्स ने उत्तराखंड में अपनी दूसरी सार्वजनिक वेधशाला लॉन्च की है। स्टारस्केप्स एक्सपीरिएंसिस प्राइवेट लिमिटेड की नई वेधशाला ‘स्टारगेट ऑब्जर्वेटरी भीमताल’, भीमताल में नौकुचियाताल मैन रोड पर स्थित है और जिले में स्थित सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।
नई वेधशाला में पर्यटकों को दिन और रात दोनों समय कई प्रकार की गतिविधियों के साथ समग्र खगोलीय अनुभव मिलेगा। जहां वेधशाला का मुख्य आकर्षण नाइट शो होगा, वहीं दिन में भी करने के लिए वहां बहुत कुछ है। सूर्य के अवलोकन से लेकर नाइट स्काई के ऑडियो विजुअल शो तक और विश्लेषण करने से लेकर एस्ट्रोफोटोग्राफी (खगोलीय फोटोग्राफी ) तक, स्टारगेट ऑब्जर्वेटरी भीमताल पर्यटन प्रेमियों को समग्र खगोलीय अनुभव देगा। वेधशाला के अंदर ही एक स्टोर भी है, जहां खगोल संबंधी वस्तुओं को खरीदा जा सकता है। नई वेधशाला के लॉन्चिंग के अवसर पर स्टास्केप्स एक्सपीरिएंस प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)  पॉल सेवियो ने कहा, कौसानी में हमारी पहली वेधशाला को शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद हम उत्तराखंड में अपनी दूसरी वेधशाला लॉन्च करते हुए काफी उत्साहित हैं। वेधशाला खुलने से भीमताल के प्रमुख आकर्षणों में एक और बिंदु जुड़ गया है। दिन मनें ट्रैकिंग, साइटसीइंग, पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों के अलावा पर्यटक अब रात में खगोलीय दुनिया को निहारने का अनुभव भी कर सकते हैं। अवलोकन के लिए हमारे अत्याधुनिक उपकरणों के साथ-साथ वेधशाला के अंदर ही हमारे विशेषज्ञों के विस्तृत सत्रों से पर्यटकों को ब्रह्मांड को नई दृष्टि से देखने में मदद मिलेगी।