-धराली आजीविका पुनर्स्थापना मिशन
देहरादून। धराली में आई आपदा से प्रभावित हुए धराली गांव के निवासियों को तात्कालिक राहत एवं आजीविका पुनर्स्थापना के लिए हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी उत्तरकाशी के द्वारा धराली आजीविका पुनर्स्थापना मिशन शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत आजीविका सुधार के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे है – इसी क्रम में आज संस्थान के द्वारा धराली भेजी गई स्प्रे मशीनों को कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा धराली के आपदा प्रभावित सेब काश्तकारों के लिए हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही 10 होंडा GX80 स्प्रे मशीन को हरी झंडी देकर देहरादून से धराली के लिए रवाना की गई। आपदा के दौरान काश्तकारों की स्प्रे मशीन के साथ अन्य कृषि उपकरण नष्ट हो गए थे।
इस मशीन से कम समय में ज्यादा से ज्यादा बगीचों में स्प्रे किया जाता है, जिससे समय के साथ धन की भी बचत होगी। इसको ऑपरेट करने वाले युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इस अवसर पर डॉ धन सिंह रावत ने जाड़ी संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई, उन्होंने कहा कि जाड़ी संस्था के द्वारा उत्तराखंड में आपदा से प्रभावित के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा। संस्थान द्वारा तत्काल रिस्पॉन्स के साथ दीर्घकालिक कार्यों में प्रयासरत है।
संस्थान के सचिव द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा कि संस्थान के द्वारा धराली में
# सेब ग्रेडिंग मशीन स्थापित की गई।
# आपदा के बाद सबसे पहले सेब कलेक्शन सेंटर बनाया गया।
# 3 हजार सेब की पेटियां व 18 हजार ट्रे उपलब्ध करवाई गई।
हिमालयन पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी के द्वारा धराली के आपदा प्रभावित युवाओं को संगठित कर धराली युवा सहकारिता का गठन किया। इसमें वे सभी युवा है जो अभी भी ट्रोमा में है, इन्होंने सब कुछ अपने सामने डूबते खत्म होते देखा है, अब इनको दोबारा पुनर्निर्माण के कार्यों से जोड़ा जा रहा है। उनको जिम्मेदारी देकर इनको अलग अलग कार्यों के लिए तैयार किया जा रहा है। ताकि आने वाले समय में वे अपनी आजीविका को मजबूत कर सके। धराली युवा सहकारिता में 180 से अधिक युवक एवं युवतियां शामिल है। धराली युवा सहकारिता के सदस्यों में काफी उत्साह है वे हर कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। आज के कार्यक्रम के अवसर पर गंगा प्रसाद बहुगुणा, स्मृति सेमवाल, उत्तम गुसाई, विकास पंत, मनोज पटवाल, अनिल बिष्ट एवं द्वारिका प्रसाद सेमवाल मौजूद रहे।
![]()
