देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। उत्तराखंड की संस्कृति व परंपरा को नई पीढ़ी से रूबरू कराने के लिए अखिल गढ़वाल सभा द्वारा रेसकोर्स में अयोजित 10 दिवसीय कौथिग (उत्तराखंड महोत्सव) में गुरुवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शिरकत की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले उतराखण्ड की पांच विभूतियों को गढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।
रेसकोर्स स्थित गुरु नानक बालिका इंटर कालेज के मैदान में आयोजित दस दिवसीय महोत्सव के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कौथिग में पर्वतीय भोजन, व्यंजन, उत्तराखंडी साहित्य, पर्वतीय हस्तकला, उत्पादों की लगी प्रदर्शनी का निरीक्षण कियाद्य इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने हिमालयन इंस्टिट्यूट के वीसी डॉ विजय धस्माना, ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष कमल घनशाला, वरिष्ठ चिकित्सक डा जयंत नवानी, जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, रंगकर्मी डीआर पुरोहित को गढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित कियाद्य कार्यक्रम में दिव्यांग लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने गढ़ गौरव सम्मान प्राप्त करने वाले उत्तराखंड की पांचों विभूतियों को शुभकामनाएं दीद्य विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समाज में विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाना आवश्यक है जिससे युवाओं को भी उनसे प्रेरणा मिल सके। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के महोत्सव व्यस्ततम जिंदगी से अलग कुछ क्षण जीवन मे आनंद और प्रसन्नता का संचार करते हैं। नई ऊर्जा भरते हैं। उन्होंने कहा कि मेले एक उत्सव के साथ प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि का भी प्रतीक है, सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और पारंपरिक मेलों और त्योहारों के पुराने गौरव को बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। इस अवसर पर अखिल गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना, महासचिव गजेंद्र भंडारी, पंडित उदय शंकर भट्ट, डॉ सूर्य प्रकाश, संगीता ढौंडियाल, दामोदर सेमवाल, निर्मला बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
847 total views, 1 views today