ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बैराज स्थित अपने कैंप कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी मौजूद थे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति आख्या प्राप्त की। वहीं श्री अग्रवाल ने नटराज चैक से डोईवाला तक जाने वाले मोटर मार्ग के बीच में सात मोड़ पर होने वाले निर्माण कार्य के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करते हुए चर्चा की। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से क्षेत्र के अंतर्गत बनने वाली विभिन्न सड़कों के टेंडर प्रक्रियाओं के संबंध में भी जानकारी ली। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्वीकृत सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी सड़क निर्माण कार्य क्षेत्र में हो रहे है वह गुणवत्तापूर्ण कराया जाए,समस्त कराये जाने वाले कार्य की जांच करायी जाये और यदि गुणवत्ता में कमी मिलती है तो कार्यवाही की ाएगी। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि जिन सड़क निर्माण कार्य में लॉकडाउन के कारण देरी हुई है उनका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण करा लिया जाए और जिन सड़कों का पैच वर्क कराया जाना है उन्हें भी समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कर लिया जाए। श्री अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए ताकि जनता को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को विशेष हिदायत दी कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।