स्पीकर अग्रवाल ने बैरागीवाला कैंप में आग लगने से प्रभावित झोपड़ियों का जायजा लिया

देहरादून। हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में बैरागी अखाड़े में स्थित झोपड़ियों में लगी आग की सूचना पाते ही उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। क्षेत्र के बैरागी कैंप के पास दोपहर 3.10 पर एक झोपड़ी में आग लग गई। हवाओं की वजह से आग इतनी विकराल हो गई कि आसपास की झोपड़ियों को भी अपने जद में ले लिया। आग की सूचना पाकर दमकल की एक गाड़ी मौके पर आग बुझाने में जुटी और आग पर काबू पाया।