-ठग कर ले गई 3 लाख 50 हजार की नगदी व लाखों के स्वर्ण आभूषण
-पुलिस ने किया चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देहरादून। अपनी ही सगी बहन का घर उजाड़ने तथा लाखों रुपयों की नकदी के साथ ही लाखों के स्वर्ण आभूषण हड़पने के लिए बहनों व भांजियों ने ही षड्यंत्र रच डाला और 3 लाख 50 हजार रुपए की नगदी और लाखों रुपए के स्वर्ण आभूषण ठग कर ले गई। यही नहीं बाद में जब बहनों के षड़îंत्र का पता लगा तथा नगदी व स्वर्ण आभूषण वापस मांगे तो जान से मारने व हत्या करने की धमकी दे डाली। पुलिस ने इस मामले में चार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय राजपुर निवासी शकील अहमद की पत्नी खुशनसीब ने थाना राजपुर में तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 19 नवंबर 2021 को दिन में 5 बजे मेरी दो बहनंे अफसाना व गुलनाज निवासी इंदिरा चौक थाना मंडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश मेरे घर पर आई उस समय मेरे पति शकील अहमद घर पर मौजूद नहीं थे। खुशनसीब ने बताया कि अफसाना व गुलनाज के अलावा दो भांजी शाइस्ता तथा अर्शी ने मुझे बताया कि शकील हिमाचल में दूसरी शादी कर रहा है और अपना मकान भी उस औरत के नाम कर रहा है तथा तुझे तलाक देकर घर से बाहर निकाल देगा। पुलिस को दी तहरीर में खुशनसीब ने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी सगी बहनों ने मुझे यह भी बताया कि तेरा पति तुझे तलाक देकर घर से बाहर निकाल देगा और तब तू अपनी जिंदगी कैसे गुजारेगी। खुशनसीब ने कहा कि यह सब सुनकर वह घबरा गई और उसने अपनी बहनों अफसाना व गुलनाज से पूछा कि आखिर अब वह ऐसी स्थिति में क्या करें, इस पर मेरी बहनों तथा भांजियों ने सलाह दी कि जितनी जल्दी हो सके वह अपने पति शकील के आने से पहले अपना सब जेवर व नगदी हमें दे दे हम वह सुरक्षित रखेंगे और तेरी ज्वेलरी तथा नगदी हमारे पास तब तक सुरक्षित रहेगी जब तक तू चाहेगी। खुशनसीब ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी दोनों बहनों व भांजियों की बात का यकीन करके अपनी ज्वेलरी एवं 3 लाख 50 हजार रुपए अपनी बहन अफसाना को गुलनाज की सहमति से दे दी थी। खुशनसीब ने बताया कि अफसाना और गुलनाज मेरी ज्वेलरी व नगदी लेकर मेरे घर से चली गई। खुशनसीब ने पुलिस को बताया कि अगले दिन वह हिमाचल, माजरा में गई और अपने भाई शमीम तथा संजीव कुमार आदि से मुलाकात की तो पता चला कि मेरी बहन वह भांजी ने मुझसे झूठ बोला था कि मेरा पति शकील हिमाचल में शादी कर रहा है लेकिन कोई बात ऐसी सुनने को मुझे नहीं मिली। पुलिस को यह भी बताया कि मेरी बहन और भांजियों ने आपस में एक राय होकर मुझसे झूठ व मनगढ़ंत कहानी बनाकर मेरे पति के द्वारा हिमाचल में शादी करने की कहानी रची है। खुशनसीब का कहना है कि अफसाना, गुलनाज, शाइस्ता तथा अर्शी ने मेरी सारी ज्वेलरी व नकदी छल कपट से हड़प ली और मेरे साथ धोखाधड़ी की। यदि मुझे आभास हो जाता कि मेरी ज्वेलरी व नगद रुपए यह लोग मुझसे ठगना चाह रहे हैं तो वह किसी भी हालत में अपनी ज्वेलरी व नगदी उनको कभी ना देती। खुशनसीब ने बताया कि मैं 24 नवंबर 2021 को सहारनपुर गई और अपनी बहनों से ज्वेलरी व नगदी मांगी थी जिस पर बहनों ने मुझे ज्वेलरी तथा नकदी देने से साफ इनकार कर दिया और गाली गलौज करते हुए चाकू दिखाकर हत्या करने की धमकी भी दे दी। जिस पर मैं मजबूर होकर हत्या का खौफ लेकर वापस देहरादून लौट आई। खुशनसीब ने इस मामले को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को भी अवगत कराया और धोखाधड़ी व ठगी करने वाली बहनों से ज्वेलरी तथा नगदी वापस लेने के लिए दबाव बनवाया, लेकिन ज्वेलरी तथा नगदी न लौटाने पर थाना राजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराने को विवश होना पड़ा। जानकारी में यह भी आया है कि अफसाना के खिलाफ पूर्व में भी एक धोखाधड़ी का मामला थाने में दर्ज है। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।