देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार में 31 जुलाई से 10 अगस्त तक शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को कथा के द्वितीय दिवस पर कथा व्यास आचार्य सतीश जगुडी ने बिदूंक और चंचुला के चरित्र के बारे में बताया। जिन्होंने मनुष्य तन पाकर बिदूंक ने अपने को भी काम क्रोध में आशक्त करा दिया इसके बाद बिदूंक मृत्यु के बाद प्रेत बन गया जिसके उद्रार के लिए उसकी पत्नी ने शिव महापुराण कराया और उसकी मुक्ति दिलाई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चैहान उपाध्यक्ष कैलाश राम तिवारी सचिव गजेंद्र भंडारी अनूप सिंह फर्त्याल, मूर्ति राम विजल्वाण, दिनेश जुयाल, विजय सिंह रावत, सोहन सिंहरौतेला,मंगल सिंह कुट्टी, पी एल चमोली, जयप्रकाश सेमवाल, आशीष गुसाई, जयपाल सिंह बर्थवाल, चिंतामणि पुरोहित, बग्वालिया सिंह रावत, आदि उपस्थित थे।
161 total views, 1 views today