शार्प ने अगली पीढ़ी का ’स्मार्ट एयर’ एयर प्यूरीफायर बाजार में लाने के लिये क्यूनेट के साथ भागीदारी की

देहरादून।  इंटरनेशनल ई-कॉमर्स-पॉवर्ड डायरेक्ट सेलिंग कंपनी क्यूनेट ने स्मार्ट एयर के लॉन्च की घोषणा की है, जो एक नया अत्याधुनिक एयर प्यूरीफायर मॉडल है। यह भारत में शार्प बिजनेस सिस्टम्स के साथ उसकी जारी भागीदारी का हिस्सा है। नये शार्प-क्यूनेट स्मार्ट एयर में शार्प की पेटेंटेड प्लाज्माक्लस्टर आयन टेक्नोलॉजी (पीसीआई) है, जो 30 सेकंड के भीतर सार्स-कोव 2 को 91.3 प्रतिशत तक मिटाने में प्रमाणित है।
पीसीआई टेक्नोलॉजी घातक वायरसों को मारने, गैसों, रसायनों, वीओसी को प्रभावहीन बनाने, संक्रमण करने वाले कई पैथोजंस को नष्ट करने, स्टेटिक चार्ज को कम करने और त्वचा के स्वास्थ्य को सुधारने में अपने प्रभाव के लिये 33 ग्लोबल लैब्स द्वारा प्रमाणित है। यह उत्पाद भारत में क्यूनेट के डायरेक्ट सेलिंग डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क के माध्यम से बिक्री के लिये उपलब्ध है। महामारी के कारण लोग पहले की तुलना में कहीं ज्यादा समय इनडोर बिताने के लिये मजबूर हुए है और इनडोर पार्टिक्युलेट मैटर के साथ उनका एक्सपोजर बढ़ा है। इसमें धूम्रपान, जलती हुई मोमबत्तियां, कुकिंग फ्यूम्स, फफूंद, धूल और दूसरे वाष्पशील ऑर्गेनिक कम्पाउंड्स और सतहों को सैनिटाइज करने के लिये तेज रसायनों का इस्तेमाल शामिल है। नियमित डस्टिंग और सफाई से घर साफ दिख सकता है, लेकिन फिर भी प्रदूषकों को एलर्जन्स की उच्च सघनता की संभावना रहती है। इनडोर हवा की गुणवत्ता बनाये रखना स्वास्थ्य की सुरक्षा और रोग से ठीक होने का महत्वपूर्ण पहलू है। यह एयरोसोल के संवहन को नियंत्रित करने के संदर्भ में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के मार्गदर्शन में दिखाई देता है, जिसकी अनुशंसा वायु के उच्च-गुणवत्ता के छानन की है, जिससे संक्रमण का जोखिम 47 प्रतिशत तक कम हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *