शांति विहार गोविंदगढ़ नाले का नगर निगम उपायुक्त ने किया निरीक्षण किया

-’क्षेत्रीय लोगों रविंद्र आनंद को नंगे पांव देख हुए भाव विभोर और जताया आभार’

देहरादून। शांति विहार गोविंदगढ़ में नाले की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने एमएमए विनय शंकर पांडे से मुलाकात की जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एमएनए द्वारा उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में एक टीम को नाले के निरीक्षण के लिए भेजा गया। जहां उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा ने नाले की समस्या को देखकर आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए। अब इस संबंध में क्षेत्रीय लोग में कुछ राहत की सांस है। दूसरी ओर क्षेत्र के लोगों ने रविंद्र आनंद को नंगे पैर चलते देखकर कहा कि आज की दुनिया में ऐसे भी नेता है जो त्याग करना जानते हैं। श्री आनंद का कहना है कि वे एमएनए सहित पूरी टीम का धन्यवाद देते हैं। इस मौके पर अरुण कुमार सूद, विपिन खन्ना, अनवर ,आदि उपस्थित थे।