शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने खुशीमठ से की शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू

हरिद्वार। उत्तरकाशी उत्तराखंड में श्रद्धा एवं भक्ति का प्रतीक चारधाम शीतकालीन तीर्थ यात्रा आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मां यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खुशीमठ (खरसाली) में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान पूरा वातावरण जय-जयकार से गूंज उठा और भक्तों में उत्साह व आध्यात्मिक उल्लास का अद्भुत संगम दिखाई दिया।
यात्रा प्रारंभ होने के बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज जब बड़कोट नगर में पहुँचे तो नगर पालिका प्रशासन एवं स्थानीय जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया। नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल एवं उनकी धर्मपत्नी प्रो. योगिता डोभाल ने शंकराचार्य जी के चरणों की चरणपादुका का पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत जुलूस निकाला गया।
बड़कोट नगर के विभिन्न मोहल्लों में शंकराचार्य का स्वागत करने के लिए श्रृद्धालुओं ने सुबह से ही विशेष तैयारियां कर ली थीं। यमुना तट पर बसे इस प्राचीन और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण नगर में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ स्थानीय लोगों के लिए आध्यात्मिक सौभाग्य माना जाता है। स्थानीय नागरिकों ने फूलों की वर्षा और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की थाप पर शंकराचार्य जी का अभिनंदन किया। नगर पालिका परिसर में विशेष पूजा और स्वागत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
शुभारंभ कार्यक्रम में प्रशासन और स्थानीय शासन के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति दंडीस्वामी मुकुंदा नंद, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल, प्रो. योगिता डोभाल, अजबीन पंवार, कपिल देव रावत, उमेश सती, किशोर शास्त्री, देवेंद्र रावत, डॉ. बृजेश सती, प्रकाश रावत, जीतमणि पैन्यूली, शांति ठाकुर, भगवान सिंह रावत, उपजिलाधिकारी बृजेश तिवारी, नायब तहसीलदार खजान असवाल, ईओ उमेश सुयाल आदि सम्मानित उपस्थित रहे।

Loading