देहरादून। विभिन्न न्यूज चौनलों के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे वरिष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट व उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्य अनिल नेगी का शुक्रवार तड़के पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया। कुछ अर्सा पहले पीलिया बिगड़ने के कारण उनका लीवर पूरी तरह खराब हो गया था। डॉक्टरों ने लीवर ट्रांसप्लांट की सलाह दी, लेकिन आज तड़के ही उनका निधन हो गया। अनिल तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। वे अपने पीछे मां, पत्नी पूनम नेगी और बेटे आदित्य को बिलखता छोड़ गए हैं। आदित्य कक्षा-8 का छात्र है। मूलरूप से रुद्रप्रयाग जिले की ऊखीमठ तहसील के दैरा गांव निवासी अनिल पत्नी व बच्चे के साथ यहां राजीवनगर डांडा क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे। दोपहर अनिल का पार्थिव शरीर लेकर उनके परिजन चंडीगढ़ से यहां जोगीवाला के नजदीक पहुंचे। जोगीवाला से पार्थिव शरीर को एंबुलेंस के जरिए उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया, जहां शनिवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल, महामंत्री ओपी बेंजवाल, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, कार्यकारिणी सदस्य राजेश बड़थ्वाल, योगेश सेमवाल, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य अजय राणा, मंजुल माजिला, श्रीनिवास पंत, वरिष्ठ सदस्य अवधेश नौटियाल, रमन जायसवाल व अन्य ने अनिल के शव पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
736 total views, 1 views today