देहरादून। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर देवभूमि पत्रकार यूनियन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार जीत मणी पैन्यूली सहित कई पत्रकारों को समानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने सभी पत्रकारों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को निष्पक्ष होकर जनता की समस्याओं को सरकार तक और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहंुचाने का काम करना चाहिए। पत्रकार समाज का आइना होता है। इसलिए पत्रकार को अपने छवि सदैव साफ सुुथरी रखनी चाहिए।