अंतर सचिवालय हॉट वेदर कप महिला वर्ग में सचिवालय एवेंजर्स ने रॉयल चैलेंजर्स को हराया

देहरादून। महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में महिला वर्ग का फाइनल मैच सचिवालय एवेंजर्स एवम सचिवालय रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया। टीम एवेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 02 विकेट पर 109 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स की टीम 12 ओवरों में 05 विकेट पर 70 रन ही बना पाई। इस तरह एवेंजर्स ने मैच 39 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच पूजा ध्यानी को उनके शानदार 57 रन के लिए दिया गया।
पुरुष वर्ग का फाइनल मैच सचिवालय डेंजर और सचिवालय पैंथर के बीच खेला गया। डेंजर की टीम कुल 12 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट हो गई। नूर ने 41 रन बनाए। जवाब में पैंथर की टीम 73 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह मनोज भट्ट की कप्तानी में डेंजर ने इस मैच को 29 रन से जीत लिया। नूर मोहम्मद को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। बेस्ट बैट्समैन का खिताब धीरज पाल,
बेस्ट बॉलर का खिताब शिवांश माही, बेस्ट कीपर/फील्डर का खिताब वीरेंद्र रावत एवम सुनील दास, स्पिरिट ऑफ द गेम का खिताब अनुज शेखर चमोली व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब नूर मोहम्मद ने जीता। इस टूर्नामेंट में कुल 112 छक्के लगे। क्लब द्वारा आगामी हरेला में इसके 5 गुना यानी 560 पेड़ लगाए जाएंगे। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में टी एच खान, अनिल काला, राजेन्द्र रतूड़ी, विनोद, रवि, टिकराज, राजीव नयन पांडे आदि उपस्थित रहे। क्लब के सचिव राजेन्द्र रतूड़ी ने बताया कि क्लब आगामी सितंबर में अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट एवम दिसंबर में सचिवालय प्रीमियर लीग करवाने पर विचार कर रहा है।

 148 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *