एफआरआई में मनाई गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती, राष्ट्रीय एकता एवं आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। वन अनुसंधान संस्थान में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयन्ती मनायी गयी। इस अवसर पर भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के उपमहानिदेशक, सहायक महानिदेशक एवं वन अनुसंधान संस्थान के समस्त प्रभाग प्रमुख, वैज्ञानिक, अधिकारी एवं कमर्चारी दीक्षान्त गृह में एकत्रित हुए। सवर्प्रथम निदेशक, वन अनुसंधान संस्थान अरुण सिंह रावत ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित किए। उन्हांेने संस्थान के समस्त प्रभाग प्रमुख, अधिकारियों एवं कमर्चारियों को राष्ट्रीय एकता एवं इसकी आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई।


Sardar Vallabhbhai Patel’s birth anniversary celebrated in FRI, took oath to maintain national unity and internal security

Dehradun. Forest Research Institute, Dehradun celebrated 146 birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel today on 31st October, 2021. On this occasion, all Deputy Director General, Assistant Director General of Indian council of Forestry Research & Education and Head of Divisions, Scientists and employees of Forest Research Institute were assembled in the Convocation Hall of FRI. Director, FRI Shri Arun Singh Rawat paid homage towards Sardar Vallabhbahi Patel and a pledge to work towards Unity of Nation and internal security was taken by all the officers and employees of FRI in the supervision of Director, FRI.