सरस्वती विहार विकास समिति ने बिजली कटौती पर रोष व्यक्त किया

देहरादून। सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द देहरादून क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिजली विभाग द्वारा बिजली की लगातार कटौती की जा रही है, जिससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट एवं सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि जैसे-जैसे तापमान 40 डिग्री से ऊपर बढ़ रहा है लोग गर्मी से परेशान हो रखे हैं वहीं दूसरी ओर विभाग द्वारा लगातार रोस्टर किया जा रहा है जिससे पूरे क्षेत्र में बुजुर्ग एवं बच्चे काफी परेशान हो रखे हैं।
उन्होंने कहा कि कल पूरे दिन में 24 घंटे में से कम से कम 10 घंटे बिजली नहीं थी वैसे ही हाल आज दिन का भी है 1 घंटे बिजली आ रही है 1 घंटे फिर चली जा रही है। हमें तो ऐसा महसूस हो रहा है कि हम उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश में नहीं अपितु यूपी बिहार जैसे प्रदेशों में रह रहे हैं, श्री भंडारी ने कहा कि हमें सुबह से रात तक क्षेत्र से बहुत फोन आते हैं और उनका सवाल सिर्फ यही होता है कि बिजली कब आएगी फिर हम विभाग के उच्च अधिकारियों को फोन करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी बिजली समय पर नहीं आ पा रही है और सभी लोग गर्मी के साथ-साथ बिजली कटौती से भी काफी परेशान है। श्री भंडारी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में ही बिजली की ज्यादा कटौती हो रही है जिसकी वजह से क्षेत्र में पानी की भी सुचारू व्यवस्था नहीं हो पा रही है जबकि अन्य क्षेत्रों में इतनी कटौती बिल्कुल भी नहीं हो रही है जो कि हम लोगों के साथ अन्याय है अगर ऐसी ही स्थिति आगे बनी रहेगी तो क्षेत्र वासियों को मजबूर होकर विभाग के खिलाफ आंदोलन के लिए लामबंद होना पड़ेगा।

 164 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *