सरस्वती विहार विकास समिति ने क्षेत्र की समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं

देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट एवं सचिव गजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल से रायपुर ब्लॉक कार्यालय में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने कॉलोनी की ड्रेनेज व्यवस्था, अतिक्रमण जैसे प्रमुख विषय मंत्री के समक्ष रखे। जिसमें समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट सचिव गजेंद्र भंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चैहान उपाध्यक्ष कैलाश राम तिवारी, वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल, मंगल सिंह कुट्टी, सीएम पुरोहित, मूर्ति राम बिजलवान, दिनेश जुयाल, गिरीश ड्यूडी, आशीष गुसाईं, विनोद मंमगाई आदि उपस्थित रहे।

Loading